Hindi - Teesri Kasam Question Answers Class 10 | तीसरी क़सम के शिल्पकार शैलेंद | Q&A
Teesri Kasam - Question Answers - with extra questions.
Q1. ‘तीसरी कसम’ फ़िल्म को कौन-कौन से पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है?
Which awards have been awarded to the film 'Teesri Kasam'?
Answer:
1. राष्ट्रपति स्वर्णपदक से सम्मानित।
2. बंगाल फ़िल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म को पुरस्कार।
3. मास्को फ़िल्म फेस्टिवल में भी यह पुरस्कृत हुई।
1. Awarded with the President's Gold Medal.
2. Best Film Award by Bengal Film Journalists Association.
3. It was also awarded at the Moscow Film Festival.
Q2. शैलेंद्र ने कितनी फ़िल्में बनाई?
How many films did Shailendra make?
Answer: शैलेंद्र ने अपने जीवन में केवल एक ही फ़िल्म का निर्माण किया। ‘तीसरी कसम’ ही उनकी पहली व अंतिम फ़िल्म थी।
Shailendra produced only 1 film in his life. 'Teesri Kasam' was his 1st and last film.
Q3. राज कपूर द्वारा निर्देशित कुछ फ़िल्मों के नाम बताइए।
Name some films directed by Raj Kapoor:
Answer:
1. ‘मेरा नाम जोकर’
2. ‘अजन्ता’
3. ‘मैं और मेरा दोस्त’
4. ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’
5. ‘संगम’
6. ‘प्रेमरोग’
1. ‘Mera Naam Joker'
2. 'Ajanta'
3. 'Me Aur Mera Dost’
4. 'Satyam Shivam Sundaram'
5. 'Sangam'
6. 'Prem Rog’
Q4. ‘तीसरी कसम’ फ़िल्म के नायक व नायिकाओं के नाम बताइए और फ़िल्म में इन्होंने किन पात्रों का अभिनय किया है?
Name the hero and heroine of the film Teesri Kasam and what characters did they play in the film?
Answer:
‘तीसरी कसम’ फ़िल्म के नायक राज कपूर और नायिका वहीदा रहमान थी। राज कपूर ने हीरामन गाड़ीवान का अभिनय किया है और वहीदा रहमान ने नौटंकी कलाकार ‘हीराबाई’ का अभिनय किया है।
The hero of the film Teesri Kasam was Raj Kapoor and the heroine was Waheeda Rehman. Raj Kapoor has played the role of Hiraman Gadiwan and Waheeda Rehman has played the role of Nautanki artist 'Hirabai'.
Comments