top of page

Hindi - Meera Ke Padh Question Answers Class 10 | Q&A


Meera Ke Padh - Question Answers

 

Q1 -: पहले पद में मीरा ने हरि से अपनी पीड़ा हरने की विनती किस प्रकार की है?

In the first verse, how has Meera requested Hari to remove her pain?


Answer: -: पहले पद में मीरा कहती हैं कि जिस प्रकार हे! प्रभु आप अपने सभी भक्तों के दुखों को हरते हो ,जैसे – द्रोपदी की लाज बचाने के लिए साड़ी का कपड़ा बढ़ाते चले गए ,प्रह्लाद को बचाने के लिए नरसिंह का रूप धारण कर लिया और ऐरावत हाथी को बचाने के लिए मगरमच्छ को मार दिया उसी प्रकार मेरे भी सारे दुखों को हर लो अर्थात सभी दुखों को समाप्त कर दो।


Answer -: Meera says in the first verse Lord, you removed the sorrows of all your devotees, like you saved Draupadi by increasing her saree, you took the form of Narasimha to save Prahlad and you also killed the crocodile to save Airavat elephant. Just like that take away all my sorrows.



Q2 -: दूसरे पद में मीराबाई श्याम की चाकरी क्यों करना चाहती है? स्पष्ट कीजिए।

Why does Mirabai want to serve Shyam in the second verse? Explain.


Answer: -: दूसरे पद में मीरा श्री कृष्ण की नौकर बनने की विनती इसलिए करती है क्यों कि वह श्री कृष्ण के दर्शन का एक भी मौका खोना नहीं चाहती है। वह कहती है कि मैं बगीचा लगाऊँगी ताकि रोज सुबह उठते ही मुझे श्री कृष्ण के दर्शन हो सकें।


Answer -: In the second verse Meera requests to become the servant of Shri Krishna because she does not want to miss even a single chance to see Shri Krishna. She says that I will plant a garden so that I can see Shri Krishna every morning as soon as I wake up.



Q3 -: मीरा ने श्री कृष्ण के रूप सौंदर्य का वर्णन कैसे किया है?

How has Meera described the beauty of Shri Krishna?


Answer: -: मीरा श्री कृष्ण के रूप सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहती हैं कि उन्होंने सर पर मोर पंख का मुकुट धारण किया हुआ है,पीले वस्त्र पहने हुए हैं और गले में वैजंत फूलों की माला को धारण किया हुआ है। मीरा कहती हैं कि जब श्री कृष्ण वृन्दावन में गाय चराते हुए बांसुरी बजाते है तो सब का मन मोह लेते हैं।


Describing the beauty of Shri Krishna, Meera says that he is wearing a crown of peacock feathers on his head, wearing yellow clothes and wearing a garland of Vaijant flowers around his neck. Meera says that when Shri Krishna plays the flute while grazing cows in Vrindavan, he fascinates everyone.


Meera Ke Padh
Meera Ke Padh - Question & Answers Class 10

 

Q4 -: मीरा की भाषा शैली पर प्रकाश डालिए।

Throw light on Meera's language style.


Answer: -: मीरा को हिंदी और गुजराती दोनों की कवयित्री माना जाता है। इनकी कुल सात -आठ कृतियाँ ही उपलब्ध हैं। मीरा की भाषा सरल, सहज और आम बोलचाल की भाषा है| इसमें राजस्तानी, ब्रज, गुजराती,पंजाबी और खड़ी बोली का मिश्रण है।पदों में भक्तिरस है तथा अनुप्रास, पुनरुक्ति0,रूपक आदि अलंकारों का भी प्रयोग किया गया है।


Meera is considered a poetess of both Hindi and Gujarati. Only seven-eight volumes of her works are available. Meera's language is simple, easy and colloquial. It is a mixture of Rajasthani, Braj, Gujarati, Punjabi and Khadi Boli. There is devotion in the verses and alliteration, repetition, metaphor etc. have also been used.



Q5 -: वे श्री कृष्ण को पाने के लिया क्या – क्या कार्य करने को तैयार हैं?

What works is she ready to do to get Shri Krishna?


Answer: -: मीरा श्री कृष्ण को पाने के लिए अनेक कार्य करने के लिए तैयार हैं – वे कृष्ण की सेविका बन कर रहने को तैयार हैं, वे उनके विचरण अर्थात घूमने के लिए बाग़-बगीचे लगाने के लिए तैयार हैं, ऊँचे-ऊँचे महलों में खिड़कियाँ बनाना चाहती हैं ताकि श्री कृष्ण के दर्शन कर सके और यहाँ तक की आधी रात को जमुना नदी के किनारे कुसुम्बी रंग की साडी पहन कर दर्शन करने के लिए तैयार हैं।


Meera is ready to do many things to see Shri Krishna - she is ready to live as a servant of Krishna, she is ready to plant gardens where he can stroll, she wants to make windows in high palaces. She wants to have a sight of Shri Krishna and is even ready to have darshan at the midnight at the banks of Jamuna river wearing Kusumbi (saffron) colored saree.


Comments


 Subscribe to our newsletter :

Thanks for subscribing!

© 2022 Enlight-CBSE

bottom of page